आज की जिंदगी में बिना इंटरनेट के कोई रह नहीं सकता है इंटरनेट से आज का मानव सीधे जुड़ा हुआ है। इंटरनेट के बिना आज कुछ भी कर पाना असंभव है। वीडियो देखने के लिए हम इंटरनेट की जरूरत महसूस करते हैं। कोई गाना सुनने के लिए इंटरनेट चलाते हैं। वीडियो चैटिंग करने के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है। घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं, ऑनलाइन से मकान खरीद सकते हैं और खाना बुक करा सकते हैं। यह सब काम करने के लिए हम इंटरनेट पर पर्याप्त स्पीड चाहिए होती है। यदि इंटरनेट की स्पीड धीमी चलेगी तो हम यह सब काम नहीं कर पाएंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चंद्रमा पर इंटरनेट की स्पीड कितनी आती है तो वही हम आपको बताते हैं।
दोस्तों चांद पर इंटरनेट उपलब्ध है।
जिसको लेजर इंटरनेट कहते हैं। इंटरनेट की स्पीड पृथ्वी के इंटरनेट की स्पीड से बहुत ज्यादा तेज है। जिसकी डाउनलोडिंग 622 एमबीपीएस पर सेकंड आती है।
यह काम नासा के वैज्ञानिकों ने चांद और पृथ्वी के बीच 3 लाख किलोमीटर के दायरे में चांद का डाटा, यहां पृथ्वी पर और पृथ्वी का डाटा चादं तक पहुंचाने में किया जाता है।
चांद पर डाउनलोड करने के 622 एमबीपीएस की स्पीड होती है। हालांकि इस इंटरनेट का इस्तेमाल गाना डाउनलोड करने और मूवी डाउनलोड करने के लिए नहीं होता है। दरअसल इसका इस्तेमाल वैज्ञानिक अपने काम के लिए जैसे चांद से डाटा पृथ्वी और पृथ्वी का डाटा चांद तक पहुंचाने के लिए करते हैं। जिससे कि मौसम का अनुमान बहुत ज्यादा सटीक तरीके से लगाया जा सकेगा।
और इसके साथ ही साथ अंतरिक्ष की होने वाली गतिविधियां जैसे कि सूरज से निकलने वाले आग के छल्ले और धूमकेतु इन सब का बारीकी से अध्ययन किया जा सकेगा। जिस से आने वाली समस्याओं का तुरंत पता लग जाएगा।
चांद पर इंटरनेट की डॉउनलोड स्पीड करीब 622Mb/s है, और अपलोड की गति करीब 19.44Mb/s है।