सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

FOOD POISINING लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

होने लगी है फूड पॉइजनिंग तो करें यह घरेलू उपाय

  होने लगी है फूड पॉइजनिंग तो करें यह घरेलू उपाय दोस्तों अक्सर आपने देखा होगा आप बाहर का खाना खाकर आ जाते हैं तो आपको उल्टियां होने लगती हैं। आखिर ऐसी क्या खासियत है बाहर के खाने में जिसकी वजह से घर पर आने पर आपको फ़ूड पोइज़निंग होने लगता है या उल्टियां आने लगती है चलिए हम बताते हैं। बाहर का खाना दोस्तों होटल रेस्टोरेंट और ठेल पर आपने देखा होगा खाना बनाया जाता है। इन सभी लोगों की खाना बनाने की टेक्निक एक जैसी होती है। यह लोग एक बार जिस तेल में खाना बनाते हैं उसी तेल में दोबारा खाना बनाने लगते हैं। इन्होंने जो तेल डाला होता है वह तेल चार पांच बार यूज कर लिया जाता है। जिसकी वजह से तेल एकदम जल जाता है यही जला हुआ तेल आपके पेट में जाकर के आपके अंदर के ओर्गंस पर असर करता है। जब यह तेल आपके पेट में जाता है तो सबसे पहले यह गैस बनाता है और यह तेल बहुत ज्यादा भारी हो जाता है जिसकी वजह से पेट में सही तरीके से पाचन नहीं कर पाता है। जिसकी वजह से उल्टीओं की शिकायत होने लगती हैं जिसे हम फूड प्वाइजनिंग भी कह देते हैं। लेकिन जिन लोगों का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है वह लोग इस खाने को पचा लेते हैं परंतु