शराब पीते समय या फिर दस घंटे बाद तक भूलकर भी नहीं खानी चाहिए ये पांच चीज़ें, डॉक्टर भी कह देगा आई ऍम सॉरी

शराब पीते समय या फिर दस घंटे बाद तक भूलकर भी नहीं खानी चाहिए ये पांच चीज़ें, डॉक्टर भी कह देगा आई ऍम सॉरी
बहुत से लोग जब शराब पी लेते हैं उसके बाद वो कुछ ऐसी चीज़ों का सेवन करते हैं जिसका उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है। वह चीज़ें है काजू, मूंगफली, नमकीन आदि जो की शराब के साथ बुरा असर डालती हैं।

आपको बताएं की कुछ लोग शराब पीते समय मूंगफली खाना पसंद करते हैं तो कई लोग काजू खाना पसंद करते हैं। लेकिन शराब  साथ ये दोनों चीज़े कभी नहीं  खानी चाहिए। क्योंकि इनमे कोलेस्ट्रॉल की मात्रा ज्यादा होती है। जो शरीर के लिए हानिकारक होता है।

याद रखें की जब भी आप शराब पीयें तो उसके साथ सोडा और कोल्ड्रिंक्स का कभी भी इस्तेमाल नहीं करें क्योकि ऐसा करने से ये शरीर से पानी की मात्रा को कम कर देता है। इसकी जगह आप शराब में पानी और बर्फ मिलाकर इसका सेवन कर सकते हैं।

कुछ लोग शराब के साथ ऑयली चीज़ें खाते हैं। ये भी नुकसान दायक होता है क्योकि इसके ऐसा करने से एसिडिटी की समस्या पैदा होती है। बहुत से लोग शराब के साथ चिप्स खाते हैं ऐसा बिलकुल ना करें क्योंकि ऐसा करने से आपको प्यास ज्यादा लगेगी। जिसकी बजह से आप शराब ज्यादा पी लेंगे और यह आपके शरीर को नुकसान पहुँचाएगी। मिठाई  के साथ भी कभी शराब नहीं पीनी चाहिए क्योंकि ऐसा करने से नशा  ज्यादा होता है।


saurabh singh

hello, my name is Saurabh Singh. and I am live in Agra Uttar Pradesh. I am blogging for 6 years. health tips horror stories

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म