इन राशियों के बारे में जानकर खुश हो जाएंगे क्योंकि अक्टूबर माह लेकर आया है ढेर सारी खुशियां, तो जरूर देखें की आप की राशि में क्या लिखा हुआ है।

इन राशियों के बारे में जानकर खुश हो जाएंगे क्योंकि अक्टूबर माह लेकर आया है ढेर सारी खुशियां, तो जरूर देखें की आप की राशि में क्या लिखा हुआ है।

तुला  सप्ताह माध्यम है।कोई कीमती वस्तु के प्राप्त होने की जिज्ञासा पूरी होगी।  आप किसी बड़े स्थान पर घूमने जा सकते हो। लोग आपके आदर्शों का पालन करेंगे और आप भी अभिभूत होंगे।
आप अपनी प्रकृति बनाये रखें आपकी छबि एक बड़े नेता या अभिनेता जैसी होगी। लॉन भी प्राप्त हो सकता है।
क्रोध न करें।

सिंह  सप्ताह बहुत अच्छा जाएगा।  और लोकप्रियता की राह पर आगे बढ़ेंगे।  आपके मन का भोजन आपको प्राप्त होगा। आपके परिवार के लोंगो से सम्बन्ध अच्छे बनेंगे। आप अपनी मेहनत से  अपना कार्य करते रहिये  क्योंकि उसका फल आपको जरूर मिलेगा धैर्य से काम लीजिये।
आप अपनी वाणी सही रखिये। और संचार माद्यम से कोई खुसखबरी मिलेगी। अपने क्रोध को टालें।


कर्क सप्ताह शानदार है। आपको हरपल किसी न किसी की मदद जरूर मिलेगी और नौकर चाकर का सहयोग भी मिलेगा। आपकी हिम्मत और पराक्रम में बड़ोतरी होगी। जनहित के कार्यों में आपको सफलता जरूर मिलेगी। भवन और भूमि की समस्याओं पर रोक लगेगी। आपको लाभ के अवसर मिलेंगे।
गले में समस्या होने की सम्भावना है। काम बिगड़ने से कष्ट होगा।


मिथुन सप्ताह शानदार है। घर में किसी रिस्तेदार या दोस्त के आने की खबर मिलेगी। आपको मेहनत का फल मिलेगा धैर्य रखने की जरूरत है। नानी के यहाँ से कोई व्यक्ति आपसे मिल सकता है।  संतान पच्छ की चिंता दूर होगी। कहीं आपका काम न बिगड़े इसकेलिए गुप्त वयक्ति से दूर ही रहिये।


बर्षव सप्ताह माध्यम है। आपको अपना टेलेंट दिखाने का अवसर प्राप्त होगा और ये सफलता देने वाला होगा।
आपके अनुआयों की संख्या में वढोत्तरी होगी। आपके शत्रु आपसे डरेंगे। लोन लेने  की योजना सफल होगी।
कारोबारी या धार्मिक यात्रा का योग बनेगा।
आप अपने कुल  नाम रोशन करेंगे। अकारण बनने वाले दवाव से मन विचलित रहेगा किसी पर विश्वास करने  से पहले सौ बार सोंचले।























saurabh singh

hello, my name is Saurabh Singh. and I am live in Agra Uttar Pradesh. I am blogging for 6 years. health tips horror stories

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म