शादी के बाद शाहरुख खान ने गौरी से बोला था झूठ, हनीमून के लिए पेरिस बोलकर ले गए थे इस जगह
शाहरुख खान को कौन नहीं जानता है। शाहरुख खान, जब फिल्मी दुनिया में आए थे तब एक आम व्यक्ति ही थे। शाहरुख खान की शादी ऐसे समय पर हुई थी जब वह फिल्मी इंडस्ट्रीज में धक्के खा रहे थे यानी की वह अपने फिल्मी कैरियर में स्ट्रगल कर रहे थे। तब उन्होंने अपने वाइफ गौरी खान से एक झूठ बोलकर हनीमून पर ले गए। आइए जानते हैं इसके पीछे का पूरा मामला क्या है?
दरअसल बात उस समय की है जब शाहरूख खान आम आदमी हुआ करते थे और उनकी जेब में कुछ गिने-चुने पैसा ही हुआ करते थे। गौरी खान एक मिडिल क्लास से हुआ करती थी आज उनकी शादी के 30 साल पूरे हो चुके हैं इन दोनों की मुलाकात शाहरुख खान के दोस्त की पार्टी में हुई थी। और शाहरुख खान उस समय कुछ ही फिल्मों में आए थे और नए-नए हीरो बनने जा रहे थे कुछ गिने-चुने चंद फिल्में ही उन्होंने करी थी तभी इन्हें गौरी खान से मुलाकात होती है और यह मुलाकात आगे जाकर शादी में बदल जाती है।
शाहरुख ने बोला झूठ
शाहरुख खान ने 2019 में एक अवार्ड फंक्शन में अपने हनीमून का एक राज खोला है उन्होंने बताया कि मैं तुमको हनीमून पर पेरिस लेकर जाऊंगा लेकिन उस समय राजू बन गया जैंटलमैन फिल्म की शूटिंग चल रही थी। उस फिल्म का एक गाना दार्जिलिंग में सूट होना था तो मैं उन्हें पेरिस की जगह दार्जिलिंग लेकर चला गया। उन्होंने आगे बताया कि मुझे लगा कि गौरी खान कभी पेरिस गई नहीं होगी और वह यह बात जान नहीं पाएगी पर ऐसा नहीं हुआ और वह यह सब समझ गई थी।