आज एक और शख्सियत का निधन हो गया, नाम है ऋषि कपूर, जानिए इनके बारे में दूसरों की क्या राय थी?



तारीख 30 अप्रैल 2020 ऋषि कपूर का निधन होने से पूरी बॉलीवुड जगत में हड़कंप सा मच गया। बहुत से लोग कमेंट कर रहे हैं फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम पर। जो लोग टीवी पर देख रहे हैं वे सभी अपनी आंखों में नमी ला करके ऋषि कपूर को याद कर रहे हैं।
बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटी उनको याद कर रहे हैं। दलेर मेहंदी ने भी कुछ यादें इंडिया टीवी पर साझा की। उन्होंने कहा की ऋषि कपूर से मेरा बहुत ज्यादा लगाव रहता था। एक बार की बात है मेरे बेटे की शादी थी मैंने सब जगह शादी के कार्ड दिए लेकिन ऋषि कपूर को नहीं दे पाया। पता नहीं उनको कैसे मेरे बेटे की शादी पता चल गई और वह बिना बुलाए ही पार्टी में आ गए। यह दृश्य देखकर मैं बहुत खुश हुआ और हैरान भी हुआ कि इनके पास मेरा कार्ड भी नहीं गया था फिर भी वह मेरे बेटे की शादी में आए। 
आगे उन्होंने कहा कि मेरी ऋषि कपूर से बहुत बड़ी दोस्ती थी। हम दोनों एक दोस्त की तरह रहते थे। मैंने सोच रखा था कि रणबीर कपूर की शादी होगी तो मैं उनकी बेटे की शादी में खूब नाच गाना करूंगा और एक पंजाबी गाना भी गाऊंगा पर मेरी यह ख्वाहिश पूरी ना हो पाई क्योंकि ऋषि कपूर आज हम लोगों के बीच से चले गए।
इंडिया टीवी पर दलेर मेहंदी जब बात कर रहे थे तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे और वह कह रहे थे कि एक पार्टी में मैं गाना गा रहा था तभी ऋषि कपूर जी वहां आ जाते हैं और वह मुझसे अपने ऊपर फिल्माया गाना 'पर्दा है पर्दा' यह वाला गाना मुझसे गाने के लिए कह रहे थे।

अनु मलिक से जब बात हुई तो उन्होंने भी बताया कि ऋषि कपूर जी जब मेरे से बात किया करते थे तो वे हमेशा यही पूछा करते थे कि बेटा तुम आज क्या कर रहे हो? कौन सा गाना बनाया है? किस फिल्म में कोई नया गाना डाला है? तमाम तरह के क्वेश्चन मुझसे पूछा करते थे। उन्होंने आगे ऋषि कपूर के बारे में बताया कि ऋषि कपूर जी की शख्सियत बहुत ही अच्छी थी। वह सबसे प्यार से और अच्छे से बात किया करते थे।

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके कहा आज मेरा दोस्त मुझसे दूर चला गया।

दोस्तों इनकी अंतिम मूवी 2019 में रिलीज हुई थी जिसका नाम था 'द बॉडी' जिसमें उन्होंने इमरान हाशमी के साथ अपना अभिनय किया था इस फिल्म में उनका किरदार एक पुलिस इंस्पेक्टर का था।

दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा मुझे कमेंट करके और शेयर करके बताएं। मुझको आपका प्यार बहुत ज्यादा मिल रहा है। जिसकी वजह से मैं इतने अच्छे अच्छे पोस्ट आपके लिए ला रहा हूं। उम्मीद करता हूं आगे भी इसी तरह से यह प्यार मिलता रहेगा धन्यवाद।


saurabh singh

hello, my name is Saurabh Singh. and I am live in Agra Uttar Pradesh. I am blogging for 6 years. health tips horror stories

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म