अपने घर से छिपकली भगाना चाहते हैं तो जरूर करें ये काम


दोस्तों घरों में छिपकलियों का निकल आना एक आम बात हो गई है। बहुत से लोग छिपकलियों से डर जाते हैं और उनको देखते ही दूर भाग जाते हैं। तो दोस्तों आज हम उन्हीं डरपोक लोगों के लिए यह घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं। जिसकी मदद से आप चुटकियों में छिपकलियों को अपने घर से बाहर निकाल सकते हैं।
अंडे का छिलका
दोस्तों जब भी आप अंडे को फोड़े तो उनके छिलकों को कूढ़ादान में फेकने से अच्छा है उन छिलकों को उन स्थान पर रख दें जहां से छिपकलीयां ज्यादातर बाहर निकलती हों। ऐसा करने से छिपकलियों आपके घर से दूर भाग जाएंगी फिर आपको उनसे कोई डर नहीं लगेगा।

लहसुन
यदि आपके घर में छिपकलीयां दीवारों, अलमारियों पर ज्यादातर चलती हैं तो उनसे बचने के लिए आपको लहसुन की कलियों को दरवाजे और खिडकियों पर टांग देना चाहिए। ऐसा करने से छिपकली आपके घर से दूर चली जाएंगी।

ठंडा पानी
जिस जगह पर छिपकली ज्यादा आती हैं उस जगह पर रोज ठंडा पानी छिड़कते रहें। इससे छिपकलीयां दोबारा उस जगह पर नहीं आएंगी।

नेप्थलीन बॉल्स
छिपकलियों को भगाने के लिए नेप्थलीन बॉल्स को छिपकलियों के निकलने की जगह पर रखते हैं।

कथ्था और कॉफी
जिन जगहों पर छिपकली निकलती हैं, वहां पर कथ्था में कॉफी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें और उस पेस्ट से गोलियां बना लें इन गोलियों को छिपकली के निकलने वाली जगह पर रखते हैं।

यह पोस्ट कैसा लगा पसंद आए तो लाइक व शेयर करें इसके पैसे और आपका कीमती टाइम दोनों नहीं लगेंगे कौन सा आपको सबसे ज्यादा पसंद आया कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं शेयर करके हमारा उत्साह बढ़ाएं ताकि हम और मज़ेदार खबर ला सकें और फिल्मी दुनिया की और क्रिक्रेट दुनिया की रोजाना ऐसे ही आर्टिकल पाने के लिए हमें अवश्य फॉलो करें रोचक और मज़ेदार लेख पाने के लिए हमे जरूर फॉलो करें और शेयर करना ना भूले। धन्यवाद

saurabh singh

hello, my name is Saurabh Singh. and I am live in Agra Uttar Pradesh. I am blogging for 6 years. health tips horror stories

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म