अपनी अंगुलियाँ चटकाने से पहले पढ़ लें यह खबर, वरना जीवनभर पछतायेंगे
दोस्तों मानव, जीवन में बहुत सी गलतियां करता है खासतौर से वह अपने शरीर के साथ तो कुछ ज्यादा ही गलतियां करता है जिसका दुष्परिणाम उसे आगे चलकर उठाना पड़ता है। कुछ गलतियां इसमें ऐसी होती हैं जो दवाइयों के सहारे ठीक की जा सकती है तथा कुछ गलतियों ऐसी होती हैं जिन्हें ठीक कर पाना बहुत बड़ी मुश्किल बन जाता है। इन्हीं में से एक गलती ऐसी है जो व्यक्ति हर रोज करता है वह गलती है उंगलियां चटकाने की बहुत से लोग अपने दोनों हाथों की उंगलियों को फंसा कर मोड़ते हैं जिससे की उंगलियां चटकती हैं या फिर अपने एक हांथ की उंगलियों को कस के दबाते हैं उससे भी उंगलियां चटकने लगती हैं परंतु आप नहीं जानते हैं कि ऐसा करना आगे चलकर बहुत बड़ी समस्या का कारण बन जाता है।
दोस्तों उंगलियां चटकाने से आपको गठिया और जोड़ों के दर्द की समस्या आगे चलकर उत्पन्न हो सकती है।
दोस्तों को बार-बार उंगली चटकाने से आपकी हड्डियों पर इसका बहुत बुरा असर पड़ता है। आगे चलकर काम करने की क्षमता बहुत कम हो जाती है।
उंगली चटकाने पर क्या होता है
दोस्तों उंगलियों के बीच में जोड़ होते हैं इन जोड़ में एक लिक्विड भरा होता है। इस लिक्विड का काम होता है दो जोड़ों को आपस में चिकना बना कर रखना जैसे गाड़ी में गिरीस लगाने से गाड़ी स्मूथ चलती है उसी तरह से यह लिक्विड हमारी अंगुलियों के बीच में चिकनाई बनाती है। इस लिक्विड में गैस जिसे कार्वन डाइऑक्साइड कहते हैं वह एक नई जगह बनाती है। यही वजह से वहां पर बुलबुले बन जाते हैं और जब आप हड्डियों को चटकाते हैं तब यह बुलबुले फूट जाते हैं और इन्हीं बुलबुलों के फूटने से टुकटुक की आवाज आती है।
यही कारण है कि जब आप बार-बार हड्डियों को चटकाते हैं उससे हमारी जोड़ों के बीच में लिक्विड की मात्रा खत्म होती जाती है और जब यह लिक्विड मात्रा खत्म हो जाती है तब हमें गठिया का रोग होने लग जाता है या जोड़ों का दर्द होने लगता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें