होने लगी हैं घमौरियां की शिकायत, इन देसी उपायों से मिलेगी राहत

होने लगी हैं घमौरियां की शिकायत, इन देसी उपायों से मिलेगी राहत



दोस्तों गर्मियों के मौसम में पसीना तो स्वाभाविक रूप से सभी के निकलता है लेकिन जब यह ज्यादा हो जाता है तो घमौरियों का रूप ले लेता है। इन्हीं घमौरियों से बचने के लिए आज हम कुछ देसी उपाय लेकर आएं हैं।


आमतौर पर तरबूज को खाया जाता है तरबूज को खाने से आपके शरीर में ठंडक पैदा होती हैं। दरअसल घमोरियां गर्मी की वजह से निकलती है और जब ठंडा तरबूज खाएंगे तो यह घमोरियां नहीं निकलेंगी। दूसरा तरीका यह है कि तरबूज का गूदा निकालकर घमौरी वाले हिस्से पर लगाएं तकरीबन 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर नहाने चले जाएं। 


नीम और कपूर को पीसकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को घमौरी वाले स्थान पर लगाएं। लगभग आधे घंटे तक लगा रहने दें और फिर उसके बाद नहाने के लिए जाएं। धरोहर कपूर और नीम दोनों एंटीबैक्टीरियल गुण के लिए जाने जाते हैं और शरीर को ठंडक प्रदान करते हैं।


दोस्तों चने के पाउडर को पानी या गुलाब जल में डालकर के एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने घमौरी वाले स्थान पर लगाएं। यह घमौरी से होने वाली खुजली में राहत प्रदान करता है।





saurabh singh

hello, my name is Saurabh Singh. and I am live in Agra Uttar Pradesh. I am blogging for 6 years. health tips horror stories

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म