दोस्तों नोरा फतेही एक कनाडिया डांसर, एक्टर और गायिका हैं। यह हिंदी फिल्मों के लिए जानी जाती है हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंने मलयालम तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। इन्होंने हिंदी फिल्म में रोर टाइगर ऑफ द सुंदरबन फिल्म से डेब्यू किया है। फिर इसके बाद इन्होंने कई हिंदी फिल्मों और मलयालम तेलुगु फिल्मों में काम किया है जैसे मिस्टर एक्स बाहुबली बिगिनिंग, स्त्री और इसके अलावा और कोई।
दोस्तों आपको बता दे इन्होंने तेलुगु और हिंदी फिल्मों में आइटम गानों में डांस करके बहुत ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली है। इसके अलावा यह कई रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं।
नोरा फतेही का जन्म 6 फरवरी 1993 को टोरंटो ऑरंटिया कनाडा में हुआ था। यह मोरक्को की एक कनाडिया परिवार से संबंध रखती हैं। नोरा के एक भाई है जिनका नाम है उमार।
दोस्तों आपको बता दें नोरा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई वेस्टव्यू सेंटर रियल सेकेंडरी स्कूल टोरंटो से पूरी की। उसके बाद इन्होंने यार की यूनिवर्सिटी टोरंटो से अध्ययन किया। अपनी पढ़ाई करते करते ही उन्होंने बैली डांस सीख लिया था। और एक प्रोफेशनल तरीके से अच्छी डांसर बन चुकी थी। दोस्तों आपको बता दें कि नोरा फतेही ने कोई डांस सीखा ही नहीं था दरअसल उन्होंने सभी डांस इंटरनेट पर यूट्यूब पर देख कर के ही सीखा है।
उन्होंने मॉडलिंग शुरू की तथा ऑरेंज मॉडलिंग इंस्टीट्यूट ने इनको साइन कर लिया और इनको भारत भेज दिया।
नोरा फतेही ने अपने करियर की शुरुआत रोर टाइगर ऑफ द सुंदरबन नामक फिल्म से की थी। फिर इसके बाद उन्होंने कई हिंदी और तेलुगु मलयालम फिल्मों में काम किया। इन्होंने स्ट्रीट डांसर 3 में गर्मी नाम के गाने में बहुत गजब का डांस किया जिसे देख कर के इनके फैंस बहुत सारे बन गए थे।
दोस्तों इनके इंस्टाग्राम पर 17.5 मिलियन फॉलो वर हो चुके हैं जो इनकी फोटो पर तथा इनकी पोस्ट पर लाइक शेयर और कमेंट करते हैं। इंस्टाग्राम पर यह हर रोज अपने नए अवतार में फोटो सेशन करके अपनी फोटो डालती रहती हैं जिसकी वजह से इनके फैंस बहुत ज्यादा हो गए हैं।