आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि मरने से पहले इरफान खान के दो सपने सच हो गए
बॉलीवुड का एक महान कलाकार आज हमारे बीच नहीं रहा। इरफान खान एक ऐसे कलाकार थे। जिनको दर्शक बहुत दिल लगाकर और प्यार से देखा करते थे। उनकी चाहे कोई मूवी हो या कोई विज्ञापन हो, उसको देखे बिना दर्शक नहीं रह पाते थे। 54 साल की इरफान खान के दो ऐसे सपने पूरे हो गए जो हर एक कलाकार और हर एक व्यक्ति देखना चाहता हो। और उन्हीं में से एक इरफान खान थे जिन्होंने सपने को देखा भी और पूरा भी किया। आइए जानते हैं उनकी जिंदगी के वह दो सपने कौन से थे?
2015 में बने जुरासिक वर्ल्ड के हिस्सा
सन 1967 में इरफान खान का जन्म हुआ था और इनको क्रिकेट में दीवानगी ज्यादा लग रही थी। क्रिकेट इनके खून में भरा हुआ था। बचपन से ही है क्रिकेट खेला करते थे लेकिन दूसरी तरफ एक्टिंग करने का जुनून भी इन पर हावी होता जा रहा था। जिसकी वजह से क्रिकेट से इनको मुंह मोड़ना पड़ा। जब यह 23 साल के थे इनका सिलेक्शन 'सी के नायडू टूर्नामेंट' में हुआ पर एक्टिंग की दीवानगी ने इनको क्रिकेट से सदा सदा के लिए अलविदा कहना पड़ा। बात आती है सन् 1993 में आई 'जुरासिक पार्क' फिल्म की, कहते हैं कि इस फिल्म को देखने के लिए इनके पास टिकट खरीदने के पैसे नहीं थे जिसकी वजह से यह फिल्म थिएटर में जाकर नहीं देख पाए। इसके बाद सन् 2015 में आई 'जुरासिक वर्ल्ड' मूवी इसमें इन्होंने एक अहम रोल अदा किया और उनका यह पहला सपना पूरा भी हो गया। अपने इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जिस फिल्म को देखने के लिए मेरे पास पैसे तक नहीं थे। आज उस फिल्म में मेंनें बहुत बड़ा रोल अदा किया।
2013 में दूसरा सपना पूरा हुआ
साल 2013 में आई फिल्म 'पान सिंह तोमर' के लिए इन्हें 'बेस्ट नेशनल एक्टर' का अवार्ड दिया गया। लेकिन इनको उससे ज्यादा संतुष्टि नहीं हुई। क्योंकि उनकी दो फिल्में 'हासिल' और 'नेमसेक' इस उपलब्धि से चूक गई थीं। उन्होंने कहा नेशनल अवार्ड पाना अपने आप में एक उपलब्धि है जो यह उपलब्धि मैंने हासिल की। इरफान खान के जाने से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है साथ ही हॉलीवुड को भी इसका बहुत ज्यादा मलाल हुआ है। इरफान खान जरूर फिल्मी दुनिया से और हम लोगों की दुनिया से बहुत दूर चले गए हों लेकिन हम सभी के दिलों में वह हमेशा जिंदा रहेंगे।