आरसीबी के बोलरोंं ने उड़ाए केकेआर के छक्के
दोस्तों 21 अक्टूबर को आईपीएल का 39 वां मैच खेला गया था और यह मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला गया था इसमें यह मैच दोनों के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण था क्योंकि दोनों में से जो भी टीम जीती थी वह प्लेऑफ के लिए नजदीक हो जाती।
दोस्तों आपको बता दें केकेआर ने टोस को जीता था और उन्होंने बल्लेबाजी को चुन लिया। दोस्तों मैच का पहला ओवर क्रिस मॉरिस से कराया गया जो कि उन्होंने इस ओवर में मात्र 3 रन खर्च किए। अब दोस्तों स्ट्राइक पर राहुल त्रिपाठी आ गए थे और तभी विराट कोहली ने अगला ओवर मोहम्मद सिराज को दे दिया।
दोस्तों शिराज की पहली ही गेंद को त्रिपाठी ने डिफेंस शॉट खेला परंतु दूसरी गेंद को ड्राइव कर दिया। तीसरी गेंद को हल्की शार्ट ऑफ लेंथ रखा गया जिसे त्रिपाठी ने हल्के हाथों से खेला और और गेंद बल्ले से टच हो करके सीधे विकेटकीपर एबी डिविलियर्स के हाथों में चली गई। इस तरह से त्रिपाठी ने अपना विकेट खो दिया इनके बाद नीतीश राणा मैदान पर आए।
अब यह वाली गैंद नीतीश राणा को अंदर डाली गई नीतीश राणा इस गेंद पर बेट नहीं चला पाए और खड़े-खड़े वहीं पर स्टंप आउट हो गए। अगली गेंद को सिराज ने डॉट डाल दी। अब यहां से केकेआर बहुत ज्यादा कमजोर दिखने लगा था क्योंकि उसके 2 ओवर में 2 विकेट गिर चुके थे और स्कोरबोर्ड पर मात्र 3 रन टंग रहे थे। और इस तरह से सिराज में 2 विकेट लेकर मैडन ओवर डाल दिया।
सिराज के ओवर डालने के बाद नवदीप सैनी ने कमान संभाली और उन्होंने भी आते ही शुभ्मन गिल को चलता किया। यहां पर आपको बता दें शुभ्मन गिल ने पूरा 1 ओवर खेला और उसमें एक ही रन बनाया। अब अगला हो गई सिराज दोबारा लेकर आए अबकी बार उन्होंने टॉम बेन्टन को आउट कर दिया उन्होंने 8 गेंदों में 10 रन बनाए। सरोज की एक खास बात रही कि उन्होंने यह वर भी एक मैडन लेकर एक विकेट निकाल दिया।
इसके बाद केकेआर की पूरी टीम संभल ही नहीं पाई और 20 ओवर में मात्र 84 रन बनाऐ वो भी आठ विकेट खोकर खास बात यह रही कि सिराज के यह दोनों ओवर ही मैच में रोमांच पैदा कर गए। इतना कम लक्ष्य आरसीबी के लिए ज्यादा परेशानी का सबब नहीं बन पाया उन्होंने मात्र 2 विकेट खोकर 13.3 ओवर में पूरा मैच जीत लिया। आईपीएल क्रिकेट मैच के इतिहास में अब तक का सबसे कम स्कोर केकेआर ने 84 रन बनाया।