दोस्तों बहुत से व्यक्ति ऐसे होते हैं जिनका खान-पान सही नहीं होता है और इसी गलत खानपान के जरिए उनके बाल टूटते रहते हैं यदि आप भी अपने झडते हुए बालों से परेशान हैं तो एक बार इस हेयर मास्क को ट्राई जरूर करें। अगर आपका खानपान सही है और आप पोशक पदार्थों का सेवन करते हो तो शीघ्र ही बालों का नया जमना शुरू होने लगेगा।
दो से तीन गुडहल के फूल नारियल का दूध और इसके साथ ही नारियल का तेल डालकर मिक्सी में पीस लें। जब ये पेस्ट बन जाय तब इस पेस्ट को अपने बालों की जडों में लगायें। ध्यान रहे इस पेस्ट को पूरे बालों में न लगायें। यह मास्क बालों को दुगनी रफ़्तार से मजबूती प्रदान करेगा।
दूसरे उपाय में आपको सरसों के बीज लेने हैं इनकी मात्रा दो से तीन चम्मच होने चाहिए। इसके अलावा इसमें एलोवेरा जेल तथा नारियल का तेल मिला लीजिए अब इस पेस्ट को अपने बालों में धीरे-धीरे मसाज करके लगाइए इसका निरंतर प्रयोग करने से आपके बालों की जड़ों में मजबूती आएगी तथा बालों का टूटना और झडना हमेशा के लिए बंद हो जाएगा। लगातार दो से 3 महीने तक इसका प्रयोग करें आप देखेंगे कि आपके बालों में अलग ही कायापलट हो गई है।